मुम्बई हमले की साजिश में शामिल नहीं : राणा

Last Updated 26 Jan 2010 10:28:39 AM IST


शिकागो। मुम्बई आतंकवादी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार पाकिस्तानी मूल के संदिग्ध आतंकवादी तहव्वुर हुसैन राणा ने इस कांड में अपनी संलिप्तता से एक बार फिर इनकार किया है। राणा ने कल दूसरी बार यहां कि अदालत में कहा कि मुम्बई हमले में उसकी भूमिका नहीं है। इससे पहले अभियोजन पक्ष ने उस पर आरोपों का दूसरा सेट अदालत में दाखिल किया था। राणा के साथ अमरीकी नागरिक डेविड हेडली और पाकिस्तानी मूल के दो अन्य लोगों को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है। राणा पर आतंकवादियों की फंडिंग करने का आरोप है। अगर तीनों मामलों में राणा को दोषी ठहराया जाता है तो उसे सजा ए मौत सुनायी जा सकती है। इनमें मुम्बई हमले की साजिश में शामिल रहना पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा को आर्थिक मदद देना और डेनमार्क के एक अखबार पर हमले की साजिश रचने के आरोप शामिल है। अखबार ने 2005 में पैगम्बर मोहम्मद साहब का कार्टून छापा था। लश्कर पर मुम्बई हमले की साजिश रचने का आरोप है। इस मामले में दूसरी सुनवाई के लिए हेडली को इसी अदालत में बुधवार को पेश किया जाएगा। हेडली ने मुम्बई हमले के हमलावरों को प्रशिक्षण देने की बात कबूल की है। उसने एक अन्य साजिश के तहत डेनमार्क में भी ऐसा प्रशिक्षण देने की बात कबूली है लेकिन वहां हमला नहीं हो सका। अभियोजकों का कहना है कि पाकिस्तानी संगठन हरका उल जिहाद इस्लामी का नेता इलियास कश्मीरी ने हेडली से मुलाकात कर डेनमार्क की साजिश में उसकी मदद की। इलियास अलकायदा आतंकवादियों के लगातार संपर्क में है। हेडली और इलियास दोनों ही के खिलाफ आरोप दाखिल हो चुके है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। राणा के वकील का कहना है कि हेडली ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। राणा ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ अपील करते हुए सरकार से वकील का खर्च देने की मांग भी की है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment