संदिग्ध पाक आतंकवादियों ने अमृतसर पर सात र
Last Updated 09 Jan 2010 09:40:29 AM IST
![]() |
अमृतसर। पाकिस्तान के संदिग्ध आतंकवादियों ने पंजाब के अमृतसर जिले में सात रॉकेट दागे लेकिन इन हमलों से कोई हताहत नहीं हुआ।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि ये रॉकेट शनिवार सुबह अटारी सेक्टर के कनगढ़ चौकी के एक खेत में पाए गए। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ये रॉकेट कब दागे गए।
बीएसफ स्रोतों ने कहा कि घने कोहरे से इस बात का पता लगाने में बाधा आई कि ऐसे ही और रॉकेट तो नहीं गिरे हैं।
बीएसएफ के अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजरों से बात की और इस घटना पर कड़ा विरोध जताया।
पाकिस्तान स्थित संदिग्ध आतंकवादियों के भारतीय सीमा में रॉकेट हमलों की यह तीसरी घटना है। पहले की दो घटनाएं जुलाई और सितम्बर महीने में हुईं थीं।
Tweet![]() |