सैट ने पिरामिड साइमीरा मामले की सुनवाई स्थ

Last Updated 17 Feb 2010 02:05:13 AM IST


मुंबई। प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण ‘सैट’ ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ‘सेबी’ के आदेश को चुनौती देने वाली पिरामिड साइमीरा थियेटर लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई आज स्थगित कर दी। सेबी ने 30 मार्च से सात वर्षों के लिए साइमीरा को शेयर बाजारों में ट्रेडिंग करने पर रोक लगा दी है। सैट की दो सदस्यीय पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई 30 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी। उल्लेखनीय है कि सेबी ने चेन्नई की इस कंपनी को वर्ष 2006 में लाये गये प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम ‘आईपीआ॓’ में अनियमितता पाये जाने पर गत नवंबर में उस पर रोक लगायी थी। सेबी ने साइमीरा पर शेयर बाजारों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कारोबार करने पर रोक लगायी है। सेबी ने कंपनी के आईपीआ॓ की जांच में पाया कि साइमीरा ने कर्मचारियों के आरक्षित शेयरों में से 98.5 प्रतिशत शेयर उन लोगों को आवंटित कर दिये जो उसके कर्मचारी नहीं थे और इसको बेचकर उसने 2.31 करोड रूपये का लाभ कमाया था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment