विवादों को भूलकर विश्वकप जीतने को तैयारी: ख&#

Last Updated 18 Feb 2010 08:10:19 PM IST


नयी दिल्ली। भारतीय हाकी टीम के स्टार मिडफिल्डर तुषार खांडेकर ने कहा है कि उनकी टीम सारे विवादों को भूलकर हाकी विश्वकप की तैयारियों में जीजान से जुटी है और उनका एकमात्र लक्ष्य घरेलू जमीन पर खिताब पर कब्जा जमाना है। खांडेकर ने आज यहां आईएनजी लाइफ इंडिया के हाकी विश्वकप के प्रायोजक के रूप में जुडने के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारी तैयारी अच्छी है और हम सब विवादों को भूलकर जीत का लक्ष्य तय कर चुके हैं। हम मैदान में काफी पसीना बहा रहे हैं और उम्मीद है कि जीत हमें मिलेगी। यह पूछने पर कि क्या टीम में कप्तानी को लेकर पैदा हुए विवाद से टीम के प्रदर्शन पर असर पडा है उन्होंने कहा कि सारे विवाद खत्म हो चुके हैं। टीम में अब कोई विवाद नहीं है। टीम के सभी खिलाडी विश्वकप की तैयारियों पर अब ध्यान लगा रहे हैं। यह विश्वकप हमारे देश में हो रहा है कि हमारा लक्ष्य इसमें बेहतर प्रदर्शन करने पर लगा है। पाकिस्तान टीम के खिलाफ 28 फरवरी को होने वाले पहले मुकाबले के बारे में पूछने पर कहा कि पाकिस्तान ही क्यों टूर्नामेंट की सभी टीमें मजबूत हैं और हमने सबके लिए रणनीति बना रखी हैं। मेरा तो यही मानना है कि टूर्नामेंट का हर मैच अहम है। रहा बात इस मैच में दबाव की तो ऐसी कोई बात नहीं है। ये हमारा घरेलू मैदान है और हमें इसका निश्चित रूप से फायदा मिलेगा। पाकिस्तानी पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ सोहैल अब्बास से निपटने की रणनीति के सवाल पर खांडेकर ने कहा कि निश्चित रूप से अब्बास दुनिया के श्रेष्ठ पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ हैं और उनके लिए हमने रणनीति बना रखी है। हम उन्हें मैदान में रोकने की कोशिश करेंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment