वेलेंटाइंस डे : बढ़ जाती है कंडोम की बिक्री

Last Updated 10 Feb 2010 02:38:37 PM IST


नई दिल्ली। वेलेंटाइंस डे आते ही फूलों, कार्डो और चॉकलेटों की बिक्री बढ़ना तो जगजाहिर है लेकिन कम ही लोगों को यह जानकारी होगी कि इस दौरान कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों की बिक्री भी बखूबी बढ़ जाती है। ऑन लाइन खुदरा सेवा प्रदाता कंपनी यसटूकंडोम के निदेशक शिशिर मिगलानी ने बताया, हां, वेलेंटाइन डे आते ही कंडोम की बिक्री में 10 से 20 फीसदी का इजाफा हो जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि लोग इस मौके पर स्वतंत्रता का भरपूर उपयोग करते हैं। एक सर्वेक्षण के मुताबिक महिलाएं व पुरुष धीरे-धीरे कंडोम के उपयोग को लेकर सहज हो रहे हैं। मिगलानी ने कहा, फीमेल कंडोम को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। हम यह अंतर देख रहे हैं। लोग अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए हमें फोन भी करते हैं। फ्रेंड्स मेडिकोज के मालिक गुरबचन सिंह कहते हैं कि वेलेंटाइंस सप्ताह के दौरान सामान्य तौर पर कंडोम और गर्भनिरोधक गालियों की बिक्री बढ़ जाती है। उन्होंने कहा, हां, यह सही है कि वेलेंटाइंस डे आते ही कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों की बिक्री में इजाफा हो जाता है। नव वर्ष के समय भी यह देखने को मिलता है। हमारे ग्राहकों में अधिकांशत: युवा और मध्यम आयु वर्ग के लोग होते हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment