’लश्कर-ए-तैयबा सबसे खतरनाक’

Last Updated 28 Jan 2010 12:14:46 PM IST


वाशिंगटन। अमेरिका के एक वैचारिक संगठन ने कहा है कि पाकिस्तान से सक्रिय आतंकवादी संगठनों में लश्कर-ए-तैयबा सबसे ज्यादा खतरनाक है। न्यू अमेरिका फाउंडेशन के अध्यक्ष स्टीव कोल ने सशस्त्र सेवा की कांग्रेस समिति के समक्ष सुनवाई में कहा कि अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन के विपरीत लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान के शहरी इलाकों से पेशेवर लोगों और उच्चशिक्षा प्राप्त व्यक्तियों की भर्ती करने में सफल रहा है। उन्होंने कहा पाकिस्तान-अफगानिस्तान क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा सम्भवत: सबसे प्रभावशाली और खतरनाक आतंकवादी संगठन है। इसका ज्यादातर ध्यान भारत पर लगा है। यह जैश-ए-मुहम्मद, लश्कर-ए-गवी तथा अन्य संगठनों के मुकाबले लश्कर शहरी क्षेत्रों के शिक्षित वर्ग के ज्यादा लोगों को भर्ती करने में कामयाब रहा है। कोल ने समिति के समक्ष अपने बयान में कहा मेरा मानना है कि यह लश्कर को अफगान तालिबान की तुलना में विशेष बनाता है। वर्ष 2010 में अलकायदा के प्रति अमेरिकी की प्रतिक्रिया के बारे में सदन की समिति द्वारा की गई सुनवाई में कोल ने कहा कि लश्कर के कार्यकर्ताओं में डॉक्टर और परास्नातक पेशेवर लोग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा मेरा मानना है कि आतंकवादी साजिशों के सफल होने के लिहाज से मुम्बई में हुए हमले के साथ-साथ वर्ष 2006 में ब्रिटेन में विमानों को बम से उड़ाने की कोशिश सबसे गम्भीर चेतावनी हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment