सेंसेक्स 79 अंक लुढ़का

Last Updated 25 Jan 2010 04:38:01 PM IST


मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 79.22 अंक गिरकर 16,780.46 पर और निफ्टी 28.10 अंक गिरकर 5007.90 पर बंद हुआ। इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'सेंसेक्स' 11.98 अंकों की गिरावट के साथ 16,847.70 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'निफ्टी' 1.45 अंकों की गिरावट के साथ 5,034.55 पर खुला। कारोबार के दौरान बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखा गया। मिडकैप 88.34 अंक लुढ़ककर 6,695.32 पर और स्मॉलकैप 78.16 अंक गिरकर 8,583.01 पर बंद हुआ।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment