स्पिन-रिवर्स स्विंग को खेलना चुनौती : अमला

Last Updated 05 Feb 2010 03:09:39 PM IST


नागपुर। दक्षिण अफ्रीकी टीम में भारतीय मूल के एकमात्र खिलाड़ी हाशिम अमला का मानना है कि भारत के खिलाफ कल से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में सबसे बड़ी चुनौती रिवर्स स्विंग और टर्न लेती गेंद को खेलना होगा। अमला ने कहा दक्षिण अफ्रीका में विकेट सीम गेंदबाजों की अधिक मदद करता है जिससे शुरूआती विकेट जल्दी गिरते हैं। चेन्नई में हमने 2008 में जब टेस्ट खेला तो मैं काफी देर से बल्लेबाजी के लिये उतरा था और तब तक सलामी बल्लेबाज अपनी भूमिका बखूबी निभा चुके थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा उपमहाद्वीप में इन दिनों में जब आप देर से बल्लेबाजी के लिये उतरते हैं तब गेंद रिवर्स स्विंग लेने लगती है। इसे सामंजस्य बिठाना बड़ी चुनौती है और हम इसका सामना करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा दक्षिण अफ्रीका में आम तौर पर ऐसा नहीं होता लेकिन पिछले तीन साल के अनुभव के दम पर मैं स्पिन और रिवर्स स्विंग का सामना करने को तैयार हूं। अब तक 41 टेस्ट में 2700 से अधिक रन बना चुके अमला ने इस बात से इंकार किया कि उपमहाद्वीप से बाहर पले बढे एशियाई मूल के खिलाड़ी स्पिन के महारती होते हैं। उन्होंने कहा मैं दक्षिण अफ्रीका में पला बढा जहां हमारा स्पिनरों से सामना कम ही हुआ। पिछले पांच छह साल में ही वहां स्पिन गेंदबाजी पर इतना जोर दिया गया है क्योंकि हम उपमहाद्वीप में इतने दौरे करते हैं। अमला ने कहा इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय, श्रीलंकाई और पाकिस्तानी खिलाड़ी स्पिन को बेहतर तरीके से खेल पाते हैं। इसका कारण यह है कि वे स्वाभाविक तौर पर स्पिन को बखूबी खेलते हैं। उन्होंने कहा पिछली बार मैने अच्छे रन बनाये थे। उस अनुभव के दम पर मैं बेहतर खेलने की कोशिश करूंगा। यहां खेलने के लिये अलग किस्म का कौशल चाहिये। अमला ने कहा कि टीम से बार-बार भीतर बाहर होने के कारण उन्होंने अपनी शैली में बदलाव नहीं किया है। उन्होंने कहा मैने जब शुरूआत की तो लोग मेरी तकनीक की आलोचना करते थे। मैने तकनीक में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। जब आप उच्चतम स्तर पर खेलते हैं तो जितना ज्यादा खेलते हें, उतना ही सहज महसूस करते हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment