ओएनजीसी, एनटीपीसी, सेल व आईओसी को 'महारत्न' दर

Last Updated 31 Jan 2010 10:05:08 AM IST


नयी दिल्ली। तेल, ऊर्जा और इस्पात क्षेत्र की चार शीर्ष सार्वजनिक कंपनियों को महारत्न दर्जा दिए जाने की संभावना है। इससे वह बिना सरकारी अनुमति के एक अरब डॉलर तक के निवेश पर फैसला ले सकेंगी। वर्तमान समय में नवरत्न का दर्जा प्राप्त सार्वजनिक उपक्रम 20 करोड़ डॉलर तक के निवेश पर स्वतंत्र निर्णय ले सकते हैं। अधिकांश नवरत्न कंपनियां महारत्न का दर्जा हासिल करने की होड़ में शामिल हैं। इनमें तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी), राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी), भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) और भारतीय तेल निगम (आईओसी) शामिल हैं। सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव भास्कर चटर्जी ने कहा कि सरकार द्वारा कुछ ही दिनों में इसकी घोषणा किए जाने की उम्मीद है। भारतीय उद्योग महासंघ द्वारा आयोजित एक सम्मेलन से इतर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अब तक चार कंपनियां इसमें शामिल हैं। हमें उम्मीद है कि करीब 10 दिनों में इन्हें महारत्न दर्जा दिया जा सकता है। चटर्जी ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों को महारत्न दर्जा लेने के लिए जांच करने वाली समिति का गठन शीघ्र होगा और यह फैसला करने में देर नहीं करेगी। उन्होंने संकेत दिया कि आईओसी, एनटीपीसी, सेल और ओएनजीसी महारत्न का दर्जा हासिल करने की होड़ में हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment