महाराष्ट्र केवल मराठियों की नहीं पूरे देश 

Last Updated 13 Feb 2010 06:27:08 PM IST


रांची। शिवसेना तथा अभिनेता शाहरूख खान को लेकर चल रहे विवाद में कूदते हुये महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्री विलासराव देशमुख ने आज कहा कि महाराष्ट्र केवल मराठियों का ही नहीं है बल्कि पूरे देश के नागरिकों को वहां जाने तथा रहने का अधिकार है। देशमुख ने इसके साथ ही शिवसेना के मुखपत्र सामना पर भी प्रहार करते हुये कहा कि यदि सामना में कोई गैर कानूनी चीजे छपेंगी तो सरकार अवश्य उस पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने आज यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कहा कि महाराष्ट्र पूरे देश का है और वहां सभी को जाने और रहने का अधिकार है। उन्होंने उद्धव ठाकरे या राज ठाकरे का नाम लिये बगैर कहा कि महाराष्ट्र में दो भाईयों की आपसी लड़ाई चल रही है और यह उनकी घर की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की एक संस्कृति है और वहां रहने वाले उत्तर भारतीय पूरी तरह सुरक्षित है। सामना के संपादकीय में अक्सर उत्तर भारतीयों को लेकर शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे टीका टिप्पणी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि उसमें कोई गैरकानूनी चीजें छपेंगी तो सरकार कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि वैसे सामना के खिलाफ कई मामले चल रहे है। हालांकि उन्होंने कहा कि प्रेस की अपनी स्वतंत्रता है और लोकतंत्र में इसका महत्व है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment