महाराष्ट्र में एकजुट कांग्रेस-राकांपा:कलë

Last Updated 05 Apr 2009 06:48:55 PM IST


पुणे। पुणे लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश कलमाड़ी ने आज इन अटकलों को विराम दे दिया कि उनकी पार्टी और सहयोगी दल राकांपा में कुछ मतभेद हैं। पुणे से मौजूदा सांसद कलमाड़ी ने कहा कोई मतभेद नहीं हैं और यह काफी स्पष्ट है कि राकांपा और कांग्रेस महाराष्ट्र में एकजुट हैं जहां दोनों दल लोकसभा चुनाव जीतेंगे। कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को महाराष्ट्र की 48 में से 40 सीटें मिल सकने का दावा करते हुए कलमाड़ी ने कहा कि भाजपा-शिवसेना अस्तव्यस्त है और उनके पास कोई सितारा प्रचारक नहीं हैं। राकांपा नेता शरद पवार ने भी कल रात अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रचार के दौरान कांग्रेस के प्रति उदासीन रवैया नहीं रखें। कल्माड़ी ने कहा कि शिवसेना के विपरीत कांग्रेस और राकांपा के पास कई सितारा प्रचारक हैं जिनमें शरद पवार अशोक चव्हाण नारायण राणे और विलासराव देशमुख शामिल हैं। इस गठजोड़ को आईपीआई का भी समर्थन हासिल है जिसके नेता रामदास अठावले अपनी हाजिरजवाबी के लिये जाने जाते हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment