मेघालय में ईसा मसीह की तस्वीर पर विवाद

Last Updated 19 Feb 2010 01:20:01 PM IST




शिलांग। मेघालय में स्कूली किताबों में ईसा मसीह की विवादास्पद तस्वीर छापने के मामले में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। राज्य सरकार अब प्रकाशक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। शिलांग के एक निजी विद्यालय में बच्चों की किताबों में ईसा मसीह की अभद्र तस्वीर देखी गई। तस्वीर में उन्हें एक हाथ में सिगरेट और दूसरे हाथ में बीयर थामे दर्शाया गया है। किताब को दिल्ली के एक प्रकाशक ने प्रकाशित किया है। शिलांग के आर्कबिशप डोमिनिक जाला ने कहा, हम ईसा समीह को इस प्रकार पेश किए जाने से स्तब्ध और दुखी हैं। हम प्रकाशक की निंदा करते हैं। मेघालय सरकार ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए स्कूल और दुकानों से सभी किताबें जब्त कर ली हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री अम्पारीन लिंग्दोह ने कहा, "वैसे तो निजी विद्यालय मेघालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की किताबों का उपयोग करने को लेकर बाध्य नहीं होते हैं लेकिन हम पूरे मामले को देख रहे हैं। लिंगदोह ने कहा, हमने सभी किताबें जब्त कर ली हैं। हम प्रकाशक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment