Spacer
समय यूपी/उत्तराखंड एमपी/छत्तीसगढ़ बिहार/झारखंड राजस्थान आलमी समय

11 Jan 2010 05:30:41 PM IST
Last Updated : 30 Nov -0001 12:00:00 AM IST

मोदी ने उड़ायी पतंग

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में वाइब्रेंट गुजरात अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव की शुरुआत हो गई है। इस महोत्सव में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पतंग उड़ायी है। यह पतंग महोत्सव 10 से 15 जनवरी तक चलेगा जिसमें 34 देशों से 250 से ज्यादा देशी-विदेशी पतंगबाज हिस्सा ले रहे हैं। सूत्रों के अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पतंगबाजों के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी,इस प्रतियोगिता को देखने के लिए दुनियाभर से सैकड़ों सैलानी भी यहां पहुंचे हैं। इस अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव के लिए तरह-तरह की रंग-बिरंगी पतंगे तैयार की गई हैं,जो महोत्सव के दौरान नीले आसमान को रंग-बिरंगा कर देंगी।

 

ताज़ा ख़बरें


लगातार अपडेट पाने के लिए हमारा पेज ज्वाइन करें
एवं ट्विटर पर फॉलो करें |
 


फ़ोटो गैलरी

 

172.31.21.212