पीएम ने बसु के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को भ&#

Last Updated 07 Jan 2010 06:30:34 PM IST


कोलकाता। गंभीर रूप से बीमार मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ‘माकपा’ के वयोवृद्ध नेता ज्योति बसु को देखने गुरुवार को अस्पताल पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बसु के इलाज के लिए आवश्यकता होने पर किसी भी विशेषज्ञ चिकित्सक को बुलाने का प्रस्ताव दिया है। प्रधानमंत्री ने कोलकाता के साल्टलेक में उस निजी अस्पताल की गहन हृदय चिकित्सा इकाई (आईसीसीयू) में करीब 22 मिनट बिताए। निमोनिया से पीड़ित बसु एक जनवरी से अस्पताल में भर्ती हैं। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी भी प्रधानमंत्री के साथ थे। इन दोनों नेताओं ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। प्रधानमंत्री ने आईसीसीयू के बाहर से बसु को देखा और उनकी स्थिति के बारे में चिकित्सकों से परामर्श किया। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि यदि चिकित्सक जरूरत महसूस करते हैं तो वह देश के किसी भी हिस्से से विशेषज्ञ चिकित्सक का बंदोबस्त करेंगे। चटर्जी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बसु के पुत्र चंदन से भी बात की और बीमार नेता के स्वास्थ्य में सुधार की कामना की। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ज्योति बसु की हालत को लेकर चिंतित हैं। चंदन ने बताया कि चिकित्सकों ने प्रधानमंत्री से कहा कि अस्पताल में सबसे बेहतर विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कहा, "मैं खुद भी इलाज से संतुष्ट हूं। मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य चिकित्सक को बुलाने की आवश्यकता है।" एक जनवरी को निमोनिया की शिकायत के बाद एएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद से बसु को लगातार जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा जा रहा है। एएमआरआई अस्पताल के बुलेटिन में कहा गया, "बुधवार सुबह बसु की हालत बिगड़ते देख उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। हालांकि बुधवार शाम उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ था लेकिन गुरुवार को उनकी हालत फिर बिगड़ गई।" अस्पताल के मुताबिक बुधवार शाम के बाद से 96 वर्षीय बसु का रक्तचाप अस्थिर है। हालांकि उनके इलाज में किसी प्रकार का बदलाव करने की सलाह नहीं दी गई है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक देबाशीष शर्मा ने गुरुवार को बताया, "उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।" प्रधानमंत्री दिल्ली से एक विशेष विमान से केवल बसु को देखने दोपहर 12.30 बजे कोलकाता पहुंचे। कोलकाता के केवल डेढ़ घंटे के दौरे के बाद सिंह नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री के दौरे के पहले अस्पताल में प्रवेश नियंत्रित कर दिया गया था और आसपास की सड़कों से यातायात को मोड़ दिया गया था। अस्पताल परिसर में जैमर लगाए गए थे और विशेष सुरक्षा दस्ते के जवानों ने पूरे परिसर को घेर लिया था। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के लिए विशेष कार्रवाई बल और त्वरित कार्रवाई बल सहित भारी संख्या में सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया। गुरुवार सुबह चिकित्सकों को भी सुरक्षा जांच के बाद अस्पताल परिसर में प्रवेश करने दिया गया। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी भी गुरुवार सुबह बसु को देखने अस्पताल पहुंचे। येचुरी ने बताया, "डाक्टरों के मुताबिक बसु की स्थिति में सुधार हुआ है।"



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment