फैन्स का शाहरुख से वादा, देखेंगे 'माई नेम..'

Last Updated 13 Feb 2010 04:59:57 PM IST


शाहरुख खान के कई प्रशंसकों ने शनिवार को संकल्प लिया कि वे 'माई नेम इज खान' अवश्य देखेंगे। प्रशंसकों का कहना है कि शाहरुख ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों को शामिल करने का बयान देकर कोई गलती नहीं की है। बांद्रा के एक बैग विक्रेता शौकत अली ने कहा, ‘हम हमेशा उनके साथ हैं। उन्होंने मुंबई को बहुत कुछ दिया है और वह बॉलीवुड के बड़े सितारे हैं। शाहरुख की ओर किसी को भी उंगली नहीं उठानी चाहिए। मैं बचपन से ही उनकी फिल्में देख रहा हूं और उनकी यह फिल्म भी देखूंगा। मैं कहना चाहता हूं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया।‘ पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शामिल करने पर दिए गए अपने बयान पर माफी मांगने से शाहरुख के इंकार के बाद शिवसेना ने उनकी फिल्म 'माई नेम इज खान' के प्रदर्शन का विरोध किया है। सेना कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई के थियेटरों में तोड़-फोड़ करने के बावजूद शाहरुख के अनेक प्रशंसक फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे थे। इन थियेटरों में शुक्रवार को 'माई नेम.' का प्रदर्शन होना था। कई इलाकों में फिल्म का प्रदर्शन न होने से अभिनेता के कई प्रशंसकों को निराशा हुई थी। तेईस वर्षीय चिकित्सा छात्र अपर माथुर ने कहा, ‘शुक्रवार को नवी मुंबई के थियेटरों में पर्याप्त सुरक्षा थी और लोग वहां फिल्म देखने के लिए इकट्ठे हुए थे यद्यपि फिल्म का प्रदर्शन नहीं हुआ। हमें इस सप्ताहांत में फिल्म देखने की उम्मीद है। मैं नहीं जानता कि फिल्म का प्रदर्शन होगा कि नहीं,लेकिन मैं इसे देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं।‘ मुंबई निवासी केतकी मिश्रा कहती हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों में विभिन्न देशों के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं इसीलिए शाहरुख ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल करने की बात कही थी। दुकानदार अयाज खान कहते हैं, ‘मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं अगले सप्ताह फिल्म देखूंगा।‘



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment