पंजाब के तलवंडी साबो में पानी घुसा,जनजीवन अ
Last Updated 18 Feb 2010 05:55:06 PM IST
![]() |
तलवंडी साबो (पंजाब)। पंजाब के धार्मिक कस्बे तलवंडी साबो के विभिन्न हिस्सों में नहर का पानी फैल जाने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। अधिकारियों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।
भटिंडा से 30 किलोमीटर दूर पंजाब के इस धार्मिक कस्बे को तख्त दमदमा साहिब के लिए जाना जाता है। सिंचाई नहर में दरार पड़ने की वजह से कस्बे की सड़कों और मंदिर में पानी प्रवेश कर गया है।
भटिंडा जिला प्रशासन का कहना है कि यद्यपि शहर के कई क्षेत्रों में पानी प्रवेश कर गया है,लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने या किसी तरह की संपत्ति को नुकसान पहुंचने का समाचार नहीं है।
कस्बे में विभिन्न स्थानों पर पानी भर जाने की वजह से लगभग दर्जन भर वाहन पानी में फंस गए। कस्बे की कुछ सड़कें भी पानी में डूबी हुई हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि सभी लोग सुरक्षित रहें। अभी तक किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है।‘
Tweet![]() |