दिल्ली में गुरुवार शाम पड़ सकती हैं बौछारे

Last Updated 11 Feb 2010 12:47:50 PM IST


नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में इस सर्दी में हर बार की अपेक्षा बारिश कम हुई है लेकिन गुरुवार शाम को बौछारें पड़ने के साथ पार लुढ़कने का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, इस बार के सर्दियों के मौसम में बारिश कम हुई है। हमेशा जितनी बरसात होती है इस बार उससे 20 प्रतिशत कम हुई है। जनवरी के अंत में शुरू होने वाली मौसमी बारिश इस बार देर से हुई है। अधिकारी ने बताया, शायद इसीलिए अकेले फरवरी में 279 प्रतिशत अधिक बारिश देखी गई है। बुधवार के दिन आकाश पर बादल छाए रहे लेकिन मौसम सूखा था। यद्यपि दिल्लीवासी गुरुवार शाम बौछारों का आनंद ले सकते हैं। अधिकारी ने कहा, दिन के समय आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे। शाम को और रात में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के इस समय के औसत तापमान से कुछ अधिक है। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment