मोटोरोला चीन में उतारेगी पांच स्मार्टफोन

Last Updated 18 Jan 2010 02:51:30 PM IST


सोल। मोबाइल हैंडसेट निर्माता अमरीकी कंपनी मोटोरोला इस वर्ष चीन में पांच से छह मोबाइल फोन उतारेगी। जिनमें से एक हैंडसेट प्रदर्शन के लिये पूरी तरह से तैयार है और इसे जल्द ही बाजार में पेश किया जाएगा। मोटोरोला के मोबाइल डिवाइस कारोबार के महाप्रबंधक एवं कारपोरेट उपाध्यझ जान गेरघेट्टा ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि कंपनी चीन में पिछले महीने दो हैंडसेट लांच कर चुकी है और जल्द ही एक अन्य हैंडसेट भी लांच करने वाली है। उन्होंने कहा कि कंपनी इस वर्ष के अंत तक इन हैंडसेटों के अलावा चार या पांच और मोबाइल हैंडसेट बाजार में उतारेगी। मोटोरोला के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष कंपनी विश्वभर में मोबाइल के करीब 20 माडल पेश करेगी। ज्ञातव्य है कि पिछले दो वर्षों के दौरान मोबाइल बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी घटी है जिसके कारण उसने बाजार पर अपनी पकड दोबारा मजबूत करने के लिये स्मार्टफोन और गूगल के एंड्रायड आपरेट्रिग सिस्टम पर आधारित विकासशील हैंडसेटों पर ध्यान केंद्रित किया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment