मध्यप्रदेश में 32 आईपीएस के तबादले

Last Updated 10 Feb 2010 04:23:09 PM IST


भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 32 अधिकारियों का आज तबादला किया। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में आर.एस. मीणा को डीआईजी चंबल रेंज मुरैना, वेदप्रकाश शर्मा को डीआईजी रतलाम रेंज, मनमीतसिंह नारंग को डीआईजी छतरपुर, राजाबाबू सिंह को डीआईजी शहडोल, डी.पी. गुप्ता को डीआईजी होशंगाबाद, के.के. लोहानी को डीआईजी भोपाल, आलोक रंजन को डीआईजी ग्वालियर रेंज, अनिल कुमार गुप्ता को डीआईजी छिन्दवाड़ा एवं आर.एल. बोरना को डीआईजी नारकोटिक्स इंदौर भेजा गया है। एसएएफ इंदौर के सेनानी मयंक जैन को एसपी रतलाम, सीधी की एसपी मीनाक्षी शर्मा को एसपी छिन्दवाड़ा और छतरपुर एसपी पी.के. माथुर को एसपी शाजापुर के रूप में स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही एसपी मुरैना संतोषकुमार सिंह का एसपी भोपाल के पद पर तबादले के आदेश को संशोधित कर उन्हें एसपी जबलपुर बनाया गया है, जबकि झाबुआ के एसपी अभय सिंह को भोपाल का एसपी नियुक्त किया गया है। भोपाल में एसएसपी व्यवस्था लागू होने के बाद यहां एक एसएसपी के साथ दो एसपी नियुक्त किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कई आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल की गयी है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment