आस्ट्रेलियन ओपन: पहले दौर में रेडवांस्का स
Last Updated 15 Jan 2010 06:40:18 PM IST
![]() |
मेलबर्न। विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स आगामी सोमवार से शुरू हो रहे वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के एकल मुकाबलों के पहले दौर में पोलैंड की उर्सजुला रेडवांस्का से भिड़ेंगी।
इसके अलावा 32वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्पेन की कार्ला साउरेज नावारो पहले दौर में जापान की अयूमी मोरिता में दो-दो हाथ करेंगी। 13वीं वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी समांथा स्टोसुर की भिड़ंत एक क्वालीफाईंग खिलाड़ी से होनी है। इस खिलाड़ी का नाम अभी तय नहीं हो सका है।
नौवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी रूस की वेरा ज्योनारेवा को पहले दौर में स्लोवाकिया की क्रिस्टिना कुचोवा के साथ खेलना है जबकि सर्बिया की एना इवानोविक एक क्वालीफाईंग खिलाड़ी से भिड़ेंगी।
10वीं वरीयता प्राप्त पोलैंड की खिलाड़ी एगनिस्का रेडवांस्का को पहले दौर में जर्मनी की खिलाड़ी तातजाना मालेक के साथ खेलना है जबकि आस्ट्रेलिया की एलिसिया मोलिक फ्रांस की जूली कोइन के साथ खेलेंगी।
विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी रूस की दिनारा सफीना स्लोवाकिया की मेगडालीना रेबारकोवा के साथ खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत करेंगी जबकि रूस की ही मारिया शारापोवा अपने ही देश की मारिया किरिलेंकों के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगी।
Tweet![]() |