मोदी के मंदिर में जुट रही है भारी भीड़

Last Updated 27 Dec 2019 06:17:47 AM IST

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के ईराकुडी गांव में एक किसान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्पित एक मंदिर का निर्माण कराया है।


तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के ईराकुडी गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंदिर।

किसान पी शंकर ने गरीबों और वंचितों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करने के लिए मोदी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी जमीन पर इस मंदिर का निर्माण कराया है। इस मंदिर में रोजाना भारी भीड़ उमड़ रही है।

मंदिर में प्रधानमंत्री की आवक्ष प्रतिमा स्थापित की गई है जिसमें उनके माथे पर ‘तिलक’ और आखों में चश्मा लगा हुआ है। प्रतिमा को नीले रंग के शॉल से लपेटा गया है। मंदिर में प्रतिदिन भारी भीड़ जुटती है और इसका उद्घाटन एक सप्ताह पहले ही किया गया है।

मंदिर का निर्माण 1.20 लाख रुपए की लागत से कराया गया है और इसमें करीब आठ महीने का समय लगा है। किसान हर रोज मंदिर में मोदी की प्रतिमा की पूजा और आरती करता है। मंदिर का निर्माण कराने वाला यह किसान हालांकि अन्नाद्रमुक नेता एमजीआर और जयललिता का एक बड़ा समर्थक है लेकिन वह मोदी के कायरें से बहुत प्रभावित है।

इस वर्ष संसदीय चुनावों से पहले डिंडीगुल जिला जाकर भगवान धनदायुथापानी स्वामी से मोदी को दूसरी बार सत्ता में आने के लिए प्रार्थना की थी। किसान ने कहा, ‘मेरी प्रार्थना पूरी हो गई है इसलिए मैं मंदिर जाकर मुंडन कराऊंगा।’ वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी केंद्रीय योजनाओं का लाभार्थी है।

स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने वाले शंकर का लक्ष्य 12वीं कक्षा में पढ़ रहे अपने छोटे बेटे को डाक्टर बनाना है। किसान की बड़ी बेटी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं और दूसरा बेटा अन्ना विश्वविद्यालय से बीई कर रहा है।

वार्ता
तिरुचिरापल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment