ट्रेन होस्टेस गुलाबों से करेंगी यात्रियों का स्वागत

Last Updated 21 Feb 2016 10:06:55 PM IST

कल्पना कीजिए कि आप किसी ऐसी ट्रेन में सफर कर रहे हों जहां धीमे संगीत के बीच कोई होस्टेस आपको गुलाब का फूल दे.




ट्रेन होस्टेस गुलाबों से करेंगी यात्रियों का स्वागत (फाइल फोटो)

यह कल्पना अब सच्चाई में बदलने जा रही है क्योंकि रेलवे ने जल्द शुरू की जाने वाली दिल्ली-आगरा गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन सेवा में ट्रेन होस्टेस तैनात करने का फैसला किया है. यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पहली ट्रेन होगी.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु 25 फरवरी को रेल बजट पेश करने के दौरान अगले महीने चलने वाली देश के पहले सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की विशेषताओं की घोषणा करेंगे.

ट्रेन में एक उच्च क्षमता वाली आपातकालीन ब्रेक पण्राली, स्वचालित फायर अलार्म, जीपीएस आधारित यात्री सूचना पण्राली और डिब्बों में स्लाइडिंग दरवाजे होंगे. साथ ही उसमें लाइव टीवी सेवा भी मौजूद होगी.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम उड़ान सेवाओं की तर्ज पर गतिमान एक्सप्रेस में सर्वश्रेष्ठ संभव सेवाएं मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उड़ानों की तरह ट्रेन में होस्टेस होंगी और उनमें कैटरिंग सेवा भी एयरलाइनों के स्तर की होगी.

भारतीय रेलवे कानपुर-दिल्ली, चंडीगढ़-दिल्ली, हैदराबाद-चेन्नई, नागपुर-बिलासपुर, गोवा-मुंबई और नागपुर-सिकंदराबाद सहित नौ और मागरें पर इस तरह की ट्रेनें शुरू करेगा.

रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन का किराया शताब्दी ट्रेनों के किराये से 25 प्रतिशत अधिक होगा. साथ ही इसमें बेहतर कैटरिंग सेवा भी होगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment