चीन में आधे अरब से ज्यादा लोग नहीं करते टूथ-ब्रश

Last Updated 30 Jun 2015 11:14:42 AM IST

आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन में आधे अरब से ज्यादा लोग कभी भी अपने दांतों को ब्रश नहीं करते.




फाईल फोटो)

रोजाना दो बार ब्रश करने से हमारे दांत और मसूढ़े स्वस्थ रहते हैं. डॉक्टर भी यहीं सलाह देते हैं कि सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले अपने दांतों को ब्रश जरूर कर लें. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन में आधे अरब से ज्यादा लोग कभी भी अपने दांतों को ब्रश नहीं करते.

देशभर में चलाए गए एक हेल्थ कैंपेंन से इस बात का खुलासा हुआ है कि चीन के आधे अरब लोगों ने आज तक अपने दांतों में ब्रश नहीं किया.

चीन के ‘नेशनल लीडिंग ग्रुप ऑफ डेंटल डिजीज प्रीवेंशन’ के एक्सपर्ट ने ये सर्वे किया और सामने आया ये चौंकाने वाला आंकड़ा।सर्वे के बाद सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, चीन की आधी से कम जनसंख्या जो गांवों में रहती है रोजाना ब्रश करती है जबकि शहरों में रहने वाले लोग इसमें पीछे हैं.

ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की तुलना में 10 फीसदी कम शहरी लोग ब्रश करते हैं. वहीं चीन में कई लोग ग्रीन टी का इस्तेमाल अपने दांतों को साफ करने के लिए करते हैं.

ऐसा या तो वो पैसों की कमी की वजह से करते हैं या फिर वो पारंपरिक परंपरा के तरह ग्रीन टी का इस्तेमाल अपने दांतों की सफाई के लिए करते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment