मणिपुर चुनाव : विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों का प्रचार शुरू

Last Updated 06 Feb 2017 03:27:23 PM IST

मणिपुर में राजनीतिक पार्टियों ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है.


मणिपुर में चुनाव प्रचार शुरू (फाइल फोटो)

राज्य में चार और आठ मार्च को विधानसभा चुनाव होना है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधी लड़ाई मानी जा रही है. कांग्रेस ने 60 सीटों के लिए जबकि भाजपा ने 58 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह अपनी पारंपरिक सीट थौबुल से चुनाव लड़ेंगे.

मणिपुर में 60 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में चार मार्च और आठ मार्च को मतदान होंगे.

कांग्रेस चौथी बार राज्य की सत्ता में आने के प्रयास में है जबकि भाजपा यहां पहली बार सरकार बनाने की जुगत में है. चुनाव मैदान में नागा पीपुल्स फ्रंट ने 15 उम्मीदवारों को उतारा है.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment