सोनिया, राहुल आगबबूला हैं क्योंकि उन्हें चायवाला चुनौती दे रहा है :मोदी

Last Updated 27 Apr 2014 10:00:48 PM IST

नरेन्द्र मोदी ने सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग इसलिए आगबबूला हैं कि एक चायवाला उनके ‘परिवार’ को चुनौती दे रहा है.


नरेन्द्र मोदी

मोदी ने कहा साथ ही, ‘‘मेरे खिलाफ मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठ बोलने में एक दूसरे के बीच होड़ लगी हुई है.’’

गुजरात में लोकायुक्त के मौजूद होने की स्थिति में मोदी के जेल चले जाने संबंधी राहुल के बयान को लेकर उनपर निशाना साधते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष उन्हें जेल में देखने का सपना देख रहे हैं जबकि सीबीआई, आईबी, रॉ और आईटी विभाग के पिछले 10 साल से उनके पीछे लगे होने के बावजूद उनका बाल भी बांका नहीं हुआ.

मोदी ने कहा कि वे लोग इस बात को लेकर आग बबूला हैं कि एक चाय बेचने वाला उन्हें चुनौती दे रहा है. ‘‘मां..बेटा दोनों इतने गुस्से में हैं कि मुझे शक है कि अगर मैं उनके सामने आ गया तो क्या वे मुझे जिंदा छोड़ देंगे.’’

उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है कि पिछले 60 साल में किसी ने भी परिवार को चुनौती नहीं दी. वे इस बात को लेकर आग बबूला हैं कि एक चाय बेचने वाला उन्हें चुनौती दे रहा है.’’

गुजरात में लोकायुक्त के पहले से मौजूद होने का जिक्र करते हुए मोदी ने आश्चर्य जताया कि राहुल अपने ‘ज्ञान के अभाव’ से अपनी पार्टी को आगे कैसे ले जा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि इसी भ्रष्टाचार रोधी लोकपाल ने कांग्रेस के एक पूर्व मुख्यमंत्री को दोषी ठहराया था और उनके पुत्र अब केंद्र में मंत्री हैं.

मोदी ने कहा, ‘‘राहुल, आपको जानकारी होनी चाहिए कि लोकायुक्त और आरटीआई आयुक्त, दोनों ही गुजरात में हैं. इतना ही नहीं, लोकायुक्त ने गुजरात में आपकी पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अमरसिंह चौधरी के बारे में एक रिपोर्ट सौंपी थी जो एक जंगल में अवैध रूप से पेड़ काटने और लकड़ी बेचने में शामिल थे.’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उन्हें लोकायुक्त ने दोषी ठहराया था और हमने विधानसभा में रिपोर्ट रखी थी. लेकिन हम इस पर राजनीति नहीं करना चाहते क्योंकि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन आपकी (राहुल की) झूठी बातों ने हमें इन मुद्दों को उठाने के लिए मजबूर किया है.’’

उन्होंने कहा कि चौधरी के बेटे अभी मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री हैं.  

दरअसल मोदी के गुजरात विकास मॉडल, जासूसी कांड और अन्य मुद्दों को लेकर सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका उन्हें निशाना बना रहे हैं.

मोदी ने यह आरोप भी लगाया कि सोनिया और राहुल मनरेगा कार्यक्रम की सफलता के बारे में झूठे दावे कर रहे हैं और कार्यक्रम के बारे में सही ब्योरा देने से शरमा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अमेठी और रायबरेली क्षेत्रों में बहुत कम परिवारों को रोजगार मुहैया किया गया है.

मोदी ने दावा किया, ‘‘अमेठी में इस कार्यक्रम के तहत 66,000 परिवारों ने रोजगार के लिए आवेदन किया था लेकिन सिर्फ 2100 परिवारों को रोजगार मुहैया किया गया. वहीं रायबरेली में 1.23 लाख परिवारों में 3300 परिवारों को रोजगार दिया गया.’’

उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस नेताओं के पास साहस नहीं है.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस की दशा देखिए. प्रधानमंत्री बच रहे हैं. सरकार में शामिल सभी कांग्रेस नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है. वे इस बात से वाकिफ हैं कि वे अंत के करीब हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कई राज्यों में खाता भी नहीं खुलेगा.

भाजपा नेता ने सपा और बसपा को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये तीनों पार्टियां एक ही हैं, ये राज्यों में लड़ती हैं और दिल्ली में दोस्त बन जाती हैं. और ये दल पाप करने में एक दूसरे की मदद करते हैं.

वाराणसी से चुनाव लड़ रहे मोदी ने कहा, ‘‘मैं इन पार्टियों के सारे पापों को गंगा नदी में धो दूंगा. यह पवित्र कार्य ईश्वर ने मुझे सौंपा है.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment