दीदी चक्रवात फोनी पर कर रहीं राजनीति, मुझसे बात करने से किया इनकार: मोदी

Last Updated 06 May 2019 01:44:15 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चक्रवात फोनी पर ‘घटिया राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आपदा के बारे में जानने के लिए मुख्यमंत्री को फोन किया लेकिन उन्होंने बात नहीं की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

संयुक्त राष्ट्र द्वारा मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने की सराहना ना करने पर बनर्जी की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने पर पूरा देश खुश है, लेकिन दीदी ने इस घटनाक्रम को नहीं सराहा।

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को ‘डर था कि इससे उनकी वोट बैंक की राजनीति प्रभावित हो सकती है।’    

मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘मैं बस ओडिशा में चक्रवात फोनी आने के बाद की स्थिति का आकलन कर आया हूं। मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी इस पर बात करना चाहता था। मैंने उन्हें फोन किया लेकिन दीदी में बहुत अभिमान है। उन्होंने मुझसे बात नहीं की। मैंने उनके कॉल का इंतजार किया लेकिन उन्होंने वापस फोन नहीं किया।’’    

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘स्पीडब्रेकर दीदी को राजनीति करने में ज्यादा दिलचस्पी है। मैं राज्य अधिकारियों से इस पर बात करना चाहता था लेकिन राज्य सरकार ने ऐसा होने नहीं दिया।’’     

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बंगाल में स्थिति ऐसी है कि जय श्री राम’ कहने वालों को दीदी गिरफ्तार करवा कर जेल भेज रही हैं।’’

 

समयलाइव डेस्क/भाषा
तामलुक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment