मुरैना से कांग्रेस के रावत का मुकाबला केंद्रीय मंत्री तोमर से

Last Updated 05 Apr 2019 11:45:53 AM IST

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की ओर से मध्य प्रदेश के मुरैना से पूर्व मंत्री रामनिवास रावत को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा के बाद अब रावत का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर से होगा।


रावत को कल देर रात मुरैना से प्रत्याशी घोषित करने के साथ कांग्रेस के मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए घोषित किए गए प्रत्याशियों की संख्या 22 हो गई है। पार्टी ने अपनी पहली सूची में नौ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। इसके बाद कल दोपहर आई सूची में पार्टी ने छिंदवाड़ा से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ और जबलपुर से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा समेत 12 प्रत्याशियों की घोषणा की। कांग्रेस को अब सात सीटों पर अपने प्रत्याशी तय करने शेष हैं।

दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने अब तक कुल 18 संसदीय क्षेत्रों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। शेष 11 सीटों पर पार्टी अब तक किसी का चेहरा तय नहीं कर पाई है।

प्रदेश की इंदौर, विदिशा, गुना-शिवपुरी, ग्वालियर और धार ऐसी सीट हैं, जिन पर अब तक दोनों ही दलों का असमंजस कायम है। समझा जा रहा है कि इन सीटों पर दोनों ही दल एक-दूसरे के प्रत्याशियों के नामों का इंतजार कर रहे हैं।

प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं। प्रदेश में चौथे चरण में छह लोकसभा सीटों सीधी, मंडला, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और शहडोल में 29 अप्रैल को मतदान होना है। पांचवें चरण में सात लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो, होशंगाबाद और बैतूल में छह मई को, छठें चरण में आठ संसदीय सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में 12 मई को मतदान होना है। शेष आठ लोकसभा क्षेत्र देवास, उज्जैन, इंदौर, धार, मन्दसौर, रतलाम, खरगोन और खंडवा में सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। नतीजे 23 मई को आएंगे।

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment