बिना पैसे टिकट नहीं देतीं मायावती : मेनका
Last Updated 03 Apr 2019 05:30:27 PM IST
भाजपा नेता मेनका गांधी ने बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बिना पैसे लिए अपनी पार्टी का टिकट नहीं देती हैं।
![]() भाजपा नेता मेनका गांधी |
केन्द्रीय मंत्री मेनका सुल्तानपुर से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी हैं। उन्होंने कहा कि मायावती जब अपनी पार्टी के लोगों को नहीं बख्शती हैं तो देश-प्रदेश को क्या बख्शेंगीं। बिना ‘‘नोट’’ के उनका गुजारा नहीं होता। वह अपनी पार्टी का टिकट भी बिना पैसे लिए नहीं देतीं।
मेनका गांधी ने कहा मायावती टिकट की सौदागर हैं।
भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी ने धम्मौर बाजार में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मायावती किसी की नहीं हैं। उनका टिकट किसी को बिना नोटों के नहीं मिलता।
| Tweet![]() |