Punjab lok sabha chunav 2024 : AAP सांसद राघव चड्ढा ने मोहाली में किया मतदान, कहा -हर वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा
Punjab lok sabha chunav 2024 : आज लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग हो रही है। ये चुनाव का आखिरी चरण है। इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे :
![]() Punjab lok sabha chunav 2024 |
पंजाब की सभी 13 लोकसभा और चंडीगढ़ सीट पर मतदान हो रहा है। आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने सुबह मोहाली में अपना वोट डाला।
इस दौरान उन्होंने आम जनता से वोट की अपील भी की। राघव चड्डा ने वोट डालने के बाद मीडिया के सामने अपनी उंगली पर लगी वोटिंग इंक दिखाई।
इसके बाद उन्होंने पंजाब की जनता से कहा कि आप सभी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर वोट डालने जरुर जाएं, आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र यानी भारत का महापर्व है और लोकसभा चुनाव 2024 का आखिरी वोटिंग फेज है। हर वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा। लोगों के लिए बने स्कूल, अस्पताल, स्कूली शिक्षा, इलाज कैसा होगा और हमारे देश का लोकतंत्र कितना मजबूत होगा ये आज वोट की ताकत से जनता तय करेगी।
राघव ने ये भी कहा कि वोट देने का अधिकार बहुत लंबे संघर्ष के बाद हम सब भारतवासियों को दिया गया है। मैं आज हाथ जोड़कर विनती करना चाहूंगा कि सभी वोट करें।
राघव ने कहा कि अगर आज हम वोट देने से चूक गए तो पांच साल तक फिर ये वोट देने का मौका नहीं आएगा, अपनी मर्जी की सरकार चुनने का मौका नहीं आएगा, ऐसे लोगों को वोट दीजिए जो सांसद बनने के बाद भारत की पार्लियामेंट में जाकर आपकी आवाज को पंजाब के हकों की आवाज को मजबूती से उठाए और बुलंद करें। ऐसा सांसद जो पंजाब के हर मुद्दे को उठाए।
आपको बता दें आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मोहाली जिले के लखनौर में राघव ने वोट डाला है। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 24,451 मतदान केंद्रों पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राज्य में मतदान के लिए केंद्रीय बलों सहित करीब 70,000 सुरक्षाकर्मियों को वहां तैनात किया गया है।
| Tweet![]() |