Punjab LS Election: पंजाब में राघव चड्ढा का रोड शो, फतेहगढ़ साहिब से AAP उम्मीदवार गुरप्रीत जीपी के लिए किया प्रचार

Last Updated 28 May 2024 01:45:55 PM IST

Punjab Lok Sabha Election: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पंजाब में लोकसभा चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं।


दिल्ली में लोकसभा के लिए वोटिंग 25 मई को खत्म हो गई। ऐसे में दिल्ली के बाद पंजाब में आप पार्टी एक्टिव हो गई है। इस बीच राघव चड्ढा के नेतृत्व में सोमवार को लोकसभा क्षेत्र, श्री फतेहगढ़ साहिब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी के लिए चुनाव प्रचार किया और एक विशाल रोड शो भी निकाला गया।

बता दें कि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग होनी है।

राघव चड्ढा ने आप प्रत्याशी के साथ लुधियाना के साहनेवाल, पायल और खन्ना में रोड शो किया। उन्होंने लोगों से आप प्रत्याशी गुरप्रीत जीपी को भारी मतों से जीताने की अपील भी की। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं।



राघव चड्ढा ने साहनेवाल में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गुरप्रीत जीपी की जीत पक्की है। सिर्फ ऐलान करना बाकी है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पंजाब की जनता 13-0 से आम आदमी पार्टी को जिताकर इतिहास रचेंगी।

राघव चड्ढा ने अपने संबोधन में कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने 92 सीटें जीताकर हमारी सरकार बनाई थी। अब हमें 13 सांसद देकर केंद्र में आम आदम पार्टी को मजबूत करें ताकि हम पंजाब के पक्ष में अपनी आवाज उठा सकें। उन्होंने कहा कि अगर आप लोग हमारे हाथ मजबूत करते हो तो केंद्र सरकार से संबंधित सभी मुद्दों को हल कर पंजाब के सभी बकाया फंड जारी करवा सकें।

चड्ढा ने गुरप्रीत जीपी को भारी मतों से जीताने की अपील की और कहा कि जिन सभी पार्टियों को आपने अब तक मौका दिया, उन्होंने यहां की जनता के लिए कुछ नहीं किया और न ही पार्लियामेंट में यहां के मुद्दे उठाए। इसलिए आपसे अपील है कि इस बार प्रत्याशी गुरप्रीत जीपी को चुनें जो लोकसभा में आपके लिए मुद्दे उठाएंगे।

राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब में 2022 में आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बनने के बाद यहां मुफ्त और 24 घंटे बिजली मिल रही है। आज पंजाब की 83 फीसदी जनता का जीरो बिजली बिल आ रहें है। हर जगह मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं और सरकारी अस्पतालों की स्थिति में सुधार हो रहा है। बेहतर शिक्षा के लिए अच्छे-अच्छे स्कूल बनाये जा रहे हैं। वहीं लगभग 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलीं और हजारों अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किया गया।

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि मैं संसद में अकेले ही पंजाब के मुद्दे उठा रहा हूं इसलिए मुझे एक साथी की जरूरत है। अगर आप गुरप्रीत जीपी को विजयी बनाकर संसद में भेजते हो तो मैं (राघव चड्ढा) और गुरप्रीत जीपी, हम दोनों पंजाब के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ पाएंगे और पंजाब का रूका हुआ फंड जल्द जारी करवाएंगे।

राघव चड्ढा ने जनता से गुरप्रीत जीपी को भारी मतों से जिताने की अपील की और कहा कि 4 जून को चुनाव नतीजों के दिन यहां से पहली खबर आनी चाहिए कि गुरप्रीत जीपी भारी मतों से जीत गए हैं। उस समय आप लोगों की जिम्मेदारी खत्म होगी और हमारी जिम्मेदारी शुरू होगी।

गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी बिना किसी पार्टी के साथ गठबंधन किए हुए अकेले चुनाव लड़ रही है। राज्य में आम आदमी पार्टी की ही सरकार है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment