Delhi LS Polls 2024: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने वोटिंग में गड़बड़ी के लगाए आरोप

Last Updated 25 May 2024 03:35:13 PM IST

दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी ने मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं।


आम आदमी पार्टी नेता आतिशी (फाइल फोटो)

उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कुछ स्कूलों के नाम लेते हुए कहा कि फॉर्म 17सी पर सुबह ही पोलिंग एजेंट से हस्ताक्षर करवाने की बात सामने आ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कई मतदान केंद्रों पर चुनाव अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी डाटा नोट नहीं कर सकते हैं।

आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया, "दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से आ रही चिंताजनक खबरें। जनकपुरी के कैप्टन अनुज नैय्यर स्कूल में पीठासीन अधिकारी ने सुबह ही पोलिंग एजेंटों से फॉर्म 17(सी) पर हस्ताक्षर कराने की कोशिश की। गवर्नमेंट स्कूल नंबर 3 कालकाजी में अभी एक चुनाव अधिकारी ने आकर निर्देश दिए हैं कि पोलिंग एजेंट कोई भी डेटा नोट नहीं कर सकते। क्या ईसीआईस्वीप द्वारा वोटिंग संख्या में हेरफेर करने की योजना है?"

गौरतलब है कि शुक्रवार को भी आप नेता आतिशी ने दिल्ली के एलजी पर दिल्ली पुलिस के दुरुपयोग को लेकर आरोप लगाया था। उन्होंने पोस्ट कर कहा था, "ऐसी जानकारी मिली है कि आज एलजी ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां इंडिया गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो। प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-कानूनी, गैर-लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है और मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा, और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा।"

आतिशी के इस स्टेटमेंट के बाद एलजी की तरफ से भी पलटवार किया गया और शुक्रवार की देर रात इसके जवाब में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने भी एक पोस्ट डाला था।

दूसरी ओर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीन शंकर कपूर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन लेकर गया है और उसने मतदान का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

फिलहाल, दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर दोनों पार्टियों की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। लेकिन, दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment