Jammu Kashmir LS Polls 2024: महबूबा मुफ्ती ने मतदाताओं से की अपील, कहा- उम्मीद है आप मुझे निराश नहीं करेंगे...

Last Updated 24 May 2024 04:40:59 PM IST

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव से एक दिन पहले शुक्रवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ‘‘उम्मीद है कि आप मुझे निराश नहीं करेंगे और संसद में आपकी वकालत करने का अवसर प्रदान करेंगे।’’


महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

पीडीपी प्रमुख 2015 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गठबंधन करने के बाद पार्टी की खोई जमीन वापस पाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र पर उनका मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस के मियां अल्ताफ और 18 अन्य प्रत्याशियों से है। यह चुनाव निर्वाचन क्षेत्र के विवादित परिसीमन के बाद हो रहा है। यहां पर शनिवार को मतदान होगा।

तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर जारी वीडियो संदेश में कहा, ‘‘कल आप लोग मतदान करेंगे। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि मतदान करने से पहले सोचें कि मुश्किल समय में आपका साथ किसने दिया।’’

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनके परिवार और उनकी पार्टी ने जनता की समस्याओं को उठाने की भारी कीमत चुकाई है। उन्होंने कहा, ‘‘ इसके बावजूद, मैंने जाति और धर्म से परे होकर न्याय के लिए आवाज उठाई और यह जारी रखूंगी।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ आपके समर्थन और मेरे पक्ष में मत देकर आप निश्चित तौर पर मुझे संसद में आपका पक्ष रखने और जिन समस्याओं का हम सामना कर रहे हैं उन्हें उठाने का अवसर देंगे।’’

महबूबा मुफ्ती को न केवल गुज्जर नेता और पूर्व मंत्री मियां अल्ताफ अहमद की चुनौती का सामना कर पड़ रहा है बल्कि ‘अपनी पार्टी’ के जफर इकबाल मन्हास से भी कड़ी चुनौती मिल रही है। मन्हास को उम्मीद है कि पीर पंजाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के समर्थन से वह पीडीपी और नेकां उम्मीदवार को हराने में सफल होंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने मोहम्मद सलीम परे को इस सीट से मैदान में उतारा है।
 

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment