PM Modi Nomination 2024: वाराणसी में नामांकन भरने से पहले दशाश्वमेध घाट पर PM मोदी ने की पूजा, कुछ देर में भरेंगे पर्चा

Last Updated 14 May 2024 10:21:44 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले गंगा तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की और ‘काशी के कोतवाल’ बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन किया।


इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह दशाश्वमेध घाट पर पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच गंगा का पूजन किया और आरती की। यहां से प्रधानमंत्री क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे।

प्रधानमंत्री नमो घाट से सड़क मार्ग से मैदागिन स्थित बाबा कालभैरव मंदिर में पहुंचे और उन्होंने मंदिर में दर्शन किया।

उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, ''अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!''

मोदी ने 'एक्स' पर काशी का एक खूबसूरत वीडियो भी साझा किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के वीडियो के साथ ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ''नमामि गंगे तव पाद पंकजम्''।

इसी कारण पहले रोड-शो में लाखों की भीड़ की झलक दिखाई। अब नामांकन दाखिले के समय पूरे देश के एनडीए के नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री काशी में एकजुट होकर देश को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं।

उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने अस्सी घाट पर गंगा स्नान किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने जयकारे भी लगाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी नामांकन स्थल पहुंचे। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल होंगे।

इसके साथ ही एनडीए के सहयोगी साथी भी मौजूद हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज पीएम मोदी का नामांकन है। वो पूरी दुनिया में लोकप्रियता में नंबर एक पर हैं, हम खुशनसीब हैं कि हमें इसमें शामिल होने का मौका मिला है। उन्होंने देश की अर्थ व्यवस्था को अच्छे स्तर पर पहुंचाया है। कांग्रेस देश के लोगों को गरीब ही बनाए रखना चाहती थी।

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण वाराणसी पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा मैं पीएम मोदी की जीत की कामना करता हूं। वह फिर से पीएम बनेंगे।

इस मौके पर जीतन राम मांझी ने कहा कि मोदी जी एक बार फिर पीएम बनेंगे। हमारा गठबंधन 400 पार करेगा।

गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, अभिनेता पवन कल्याण, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट पहुंचे।


नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

इससे पहले मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया। वह शाम को करीब छह किलोमीटर का रोड शो पूरा करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे।

वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत एक जून को मतदान होगा।

 

भाषा/आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment