Uttarakhand: कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा में शामिल हुई पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति

Last Updated 22 Apr 2024 08:38:22 AM IST

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब एक बार फिर कांग्रेस का दामन छोड़ चुके लोगों ने भाजपा ज्वॉइन करना शुरू कर दिया है।


Anukriti Kusain

इसी कड़ी में रविवार को देहरादून में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं और कांग्रेस से उधमसिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष रेणु गंगवार तथा उनके पति सुरेश गंगवार भाजपा में शामिल हो गए।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी मुख्यालय में उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई। अनुकृति के साथ उनके कई समर्थकों ने भी बीजेपी ज्वाॅइन की।

अनुकृति पिछले विधानसभा चुनाव में लैंसडोन सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। उन्हें भाजपा के दिलीप रावत ने हराया था।

इसके बाद से अनुकृति कांग्रेस में खास सक्रिय नजर नहीं आ रहीं थीं।

हरक के साथ ईडी जांच में फंसी अनुकृति ने चुनाव से पहले मोदी की नीतियों का समर्थन करते हुए बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की। ईडी अनुकृति से पूछताछ कर चुकी है।

वहीं रुद्रप्रयाग की पूर्व जिप अध्यक्ष और पूर्व मे प्रत्याशी रहीं लक्ष्मी राणा भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी के पक्ष मे वोट की अपील कर चुकी हैं। वह भी बीजेपी ज्वाॅइन कर सकती हैं।

 

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment