मतदान करने पहुंचे राजस्थान गवर्नर ने लोगों से भी की वोट डालने की अपील

Last Updated 19 Apr 2024 01:31:05 PM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और प्रथम महिला सत्यवती मिश्र शुक्रवार को सरदार पटेल मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय आवासीय विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे।


उन्होंने मतदान किया और लोगों से भी भारी संख्या में लोकतंत्र के इस उत्सव में हिस्सा लेने की अपील की।

मतदान के बाद राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मतदान भारत के हर पात्र नागरिक का संवैधानिक अधिकार ही नहीं कर्तव्य है।

इसी से लोकतंत्र सशक्त होता है। संविधान का प्रारंभ "हम भारत के लोग" से होता है। भारत का अर्थ ही हम सबसे है। लोकतंत्र में जनता और उसका मत ही प्रमुख है।”

उन्होंने भयमुक्त होकर सभी से मतदान करने की अपील की।

इससे पहले, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी मतदान करने पहुंचे। उन्होंने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मतदान करने की अपील की और यह भी विश्वास जताया कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को 400 सीट का आंकड़ा पार करने से कोई नहीं रोक सकता। बीजेपी इस बार देश के हर कोने में जीत का परचम लहराकर रहेगी।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment