मेघालय सीएम कॉनराड संगमा, अगाथा संगमा ने डाला वोट

Last Updated 19 Apr 2024 11:57:38 AM IST

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा शुक्रवार को तुरा में वाल्बकग्रे मतदान केंद्र वोट देने पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने मतदान करने के लिए कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया।


मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वो मतदान केंद्र मतदान करने पहुंचे, तो इस बात को लेकर अचंभित थे कि लोग पहले से ही कतारों में लगे हुए थे, जिसे देखकर उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वो अपने घरों से बाहर निकलकर लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करें।

इस बीच, तुरा लोकसभा सीट से सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की उम्मीदवार अगाथा संगमा ने भी सुबह अपना वोट डाला।

उन्होंने कहा कि संसदीय चुनाव में आमतौर पर विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान कम होता है, लेकिन इस बार लोग बड़ी संख्या में घरों से निकलकर मतदान कर रहे हैं, जो कि हमारे लिए हर्ष का विषय है।

अगाथा संगमा ने कहा कि इस चुनाव में मुख्य मुद्दा इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास और युवाओं को रोजगार दिलाना है। उन्होंने कहा, "यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि सुबह सुबेरे महिलाएं मतदान केंद्रों पर पहुंच रही हैं, जो कि लोकतंत्र की दृष्टि से हमारे लिए शुभ संकेत है। किसी भी महिला के लिए सुबह ही मतदान करने के लिए कतारों में लगना चुनौतीपूर्ण है। हालांकि, चुनाव में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत हैं।"

इस आम चुनाव के पहले चरण में मेघालय की दो लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

 

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
तुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment