Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के बैतूल में BSP उम्मीदवार के निधन के कारण मतदान की तारीख बदली

Last Updated 11 Apr 2024 07:02:50 AM IST

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र में BSP के लोकसभा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन हो जाने के कारण यहां पर मतदान की नई तारीख तय कर दी गई है, अब यहां मतदान 7 मई को होगा।


मध्य प्रदेश के बैतूल में BSP उम्मीदवार के निधन की वजह से अब 7 मई को होगा मतदान

बैतूल में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना था, मगर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के निधन के चलते चुनाव स्थगित कर दिया गया था। अब चुनाव की नई तारीख तय की गई है।


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, संसदीय क्षेत्र बैतूल में सात मई को मतदान किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा बैतूल संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया का कार्यक्रम घोषित किया है।

उल्लेखनीय है कि बैतूल संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन हो जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैतूल में आगामी आदेश तक मतदान स्थगित किया गया था।

इसके बाद निर्वाचन आयोग को मतदान स्थगित किए जाने की सूचना दिए जाने के बाद ईसीआई द्वारा नॉमिनेशन एवं मतदान तिथि की घोषणा की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यवंशी ने निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित नॉमिनेशन कार्यक्रम से अवगत कराते हुए बताया कि नॉमिनेशन प्रक्रिया केवल बहुजन समाज पार्टी द्वारा नामांकित प्रत्याशी के लिए ही होगी।

नॉमिनेशन के संबंध में शुक्रवार 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गई है।

20 अप्रैल को नामांकन प्रपत्र की संवीक्षा की जाएगी। 22 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

आईएएनएस
बैतूल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment