राज्यसभा के लिए निर्वाचित BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत छह ने ली शपथ
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्यसभा के पांच अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने शनिवार को शपथ ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सभी को शपथ दिलाई।
![]() |
शनिवार को शपथ लेने वाले सदस्यों में गुजरात से जेपी नड्डा, महाराष्ट्र से अशोकराव शंकरराव चव्हाण, राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया, तेलंगाना से अनिल कुमार यादव मंडाडी, पश्चिम बंगाल से सुष्मिता देव और मोहम्मद नदीमुल हक शामिल हैं।
जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर इस्तीफा दिया था। वह गुजरात से राज्यसभा के सांसद बने रहेंगे। राज्यसभा चुनाव में जेपी नड्डा गुजरात से निर्विरोध चुने गए थे। जेपी नड्डा उन 57 राज्यसभा सांसदों में एक हैं, जिनका कार्यकाल अप्रैल महीने में समाप्त हो गया था। अब उन्होंने गुजरात सीट से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली है।
गौरतलब है कि शनिवार को भाजपा स्थापना दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशव्यापी अभियान के तहत पार्टी मुख्यालय पर भाजपा का ध्वज फहराया। इसके बाद नड्डा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोनों नेताओं को नमन भी किया।
_SHOW_MID_AD__
| Tweet![]() |