Lok Sabha Election 2024 : BJP ने साधा कांग्रेस पर निशाना, नड्डा बोले- खड़गे का भाषण कांग्रेसी मानसिकता का परिचायक

Last Updated 07 Apr 2024 07:28:18 AM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू कश्मीर को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए भाषण की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि खड़गे का भाषण कांग्रेसी मानसिकता का परिचायक है, जो जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से कटा रहने देना चाहते थे।


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण के वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "एक और दिन, कांग्रेस का एक और रत्‍न ! खड़गे उस कांग्रेसी मानसिकता को प्रदर्शित करते हैं, जो पार्टी चाहती थी कि जम्मू-कश्मीर शेष भारत से कटा रहे।

उन्हें यह भी नहीं पता कि जिस अनुच्छेद की बात हो रही है, वह अनुच्छेद 370 है, 371 नहीं।"

नड्डा ने मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाने को राष्ट्रीय गौरव का मुद्दा बताते हुए उन्होंने आगे कहा, "जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहेगा और अनुच्छेद 370 को हटाना राष्ट्रीय गौरव और भारत की एकता और अखंडता से बहुत जुड़ा हुआ है।

कांग्रेस ऐसी भावनाओं को कभी नहीं समझेगी।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment