Rajasthan LS Polls 2024: राजस्थान में आज से शुरू हुई पहले फेज की होम वोटिंग, 58,000 से ज्यादा मतदाता घर से करेंगे मतदान

Last Updated 05 Apr 2024 03:11:10 PM IST

निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के 85 की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ मतदाताओं सहित 40 फीसद तक दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान करने की व्यवस्था की है।


यह व्यवस्था प्रदेश की उन 12 सीटों के लिए की गई है, जहां पर पहले चरण में चुनाव होंगे।

पोलिंग पार्टियां उन लोगों के घरों तक पहुंच रही हैं, जिन्होंने घर से वोट करने का विकल्प चुना है।

निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि पहले चरण की 12 सीटों पर होने जा रहे मतदान के लिए 36,558 मतदाताओं ने घर से ही वोट करने की इच्छा जाहिर की है। पहले चरण के अंतर्गत जयपुर, सीकर, गंगानगर, बिकानेर सीट पर मतदान किए जाएंगे। यहां 27,524 वरिष्ठ मतदाता हैं और 9,306 दिव्यांग मतदाता हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि 76,636 मतदाताओं ने घर से ही मतदान करने की इच्छा जाहिर की है। ये मतदाता प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के लिए मतदान करेंगे। इसमें 58,954 बुजुर्ग मतदाता और 17,682 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

प्रवीन गुप्ता ने कहा कि बूथ लेवल वोटिंग ऑफिसर्स घर-घर जाकर घर से ही वोट करने की सुविधा के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के लोकसभा क्षेत्रों में पांच अप्रैल से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी है और 14 अप्रैल तक चलेगी।

वहीं, अगर किसी कारणवश पहले चरण में किसी मतदाता को घर से मतदान करने की सुविधा नहीं मिल पाती है, तो उसे दूसरे चरण यानी कि 15 और 16 अप्रैल को होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment