Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी की आज की सलेम रैली के लिए पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

Last Updated 19 Mar 2024 12:04:42 PM IST

दक्षिणी राज्यों का तूफानी दौरा कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर पश्चिमी तमिलनाडु के सलेम में एक रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान सलेम में 5,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती है और रैली के लिए पांच स्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था की गई है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

केरल के पलक्कड़ में रोड शो में शामिल होने के बाद पीएम मोदी सलेम पहुंचेंगे।

पीएमके के संस्थापक नेता डॉ. एस रामदास सलेम में उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भाजपा ने मंगलवार सुबह पीएमके के साथ चुनावी समझौता किया है। इसमें रामदास की पार्टी को तमिलनाडु से चुनाव लड़ने के लिए दस सीटें आवंटित की गईं।

दिलचस्प बात यह है कि सलेम एआईएडीएमके महासचिव और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी (ईपीएस) का गृह क्षेत्र है।

गाैैैैैरतलब है कि भाजपा और अन्नाद्रमुक 2019 के लोकसभा चुनाव और 2021 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन सहयोगी थे। लेकिन अन्नाद्रमुक ने सितंबर 2023 में भाजपा से नाता तोड़ लिया।

अब यह देखना है कि क्या पीएम एआईएडीएमके के महासचिव पर उनके गृह क्षेत्र में निशाना साधेंगे। दोनों दलों के अलग होने के बाद से तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने एआईएडीएमके विरोधी रुख अपनाया है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment