Lok Sabha Election 2024 : गठबंधन पर चर्चा के लिए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने की राज ठाकरे से मुलाकात

Last Updated 19 Mar 2024 12:14:10 PM IST

Lok Sabha Election 2024 : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के साथ गठबंधन को लेकर भाजपा की बातचीत शुरू हो गई है। दिल्ली दौरे पर आए राज ठाकरे के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े मुलाकात कर रहे हैं।


महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े

तावड़े महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और महाराष्ट्र भाजपा के बड़े नेता माने जाते हैं।

आपको बता दें कि मनसे प्रमुख भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात करने के लिए सोमवार को देर रात दिल्ली आए थे।

यह माना जा रहा है कि विनोद तावड़े के साथ हुई मुलाकात के दौरान अगर बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ी, तो राज ठाकरे भाजपा के आला नेता अमित शाह या जेपी नड्डा से आज ही मुलाकात कर सकते हैं।

राज ठाकरे के एनडीए गठबंधन में शामिल होने से भाजपा को महाराष्ट्र में फायदे की उम्मीद है। राज ठाकरे स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के भतीजे और उन्हीं की स्टाइल में फायर ब्रांड राजनीति करने के लिए जाने जाते हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment