कांग्रेस का मुसलमानों से आरक्षण का वायद संविधान विरोधी: उमा

Last Updated 23 Jan 2012 04:20:28 PM IST

भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने मुसलमानों को आरक्षण देने के मसले पर कांग्रेस की आलोचना की.


भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने पिछडे मुसलमानों को नौ प्रतिशत का आरक्षण दिये जाने के कांग्रेस के वायदे की सोमवार को कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि संविधान विरोधी इस कदम को लेकर संसद और सड़क पर आंदोलन किया जायेगा. उमा भारती ने ये बात सोमवार को देहरादून में कही.
    
उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़े मुसलमानों को नौ प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा किया है. यह वायदा पूरी तरह से संविधान विरोधी है. धर्म के आधार पर समाज को बांटने की साजिश है.
    
उन्होंने कहा कि हम पूरी ताकत से इस कदम का विरोध करेंगे. इसके लिये संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन चलाया जायेगा.

उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह को आगे आकर यह बताना चाहिये कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने किस तरह 1500 मेगावाट की इंदिरा सागर विद्युत परियोजना को स्वीकृत करने में आ रही सारी रूकावटों को दूर किया था.
   
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश की है. इस समय कांग्रेस केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम को बचाने की कोशिश कर रही है.
 
भाजपा ने कभी भी भ्रष्टाचारी नेताओं को बचाने की कोशिश नहीं की है.
   
उमा भारती ने कहा कि वह चुनाव के बाद गाय, गरीब, नारी तथा गंगा की रक्षा के लिये हमेशा संघर्ष करती रहेंगी.
   
उमा भारती से जब यह पूछा गया कि वह उत्तर प्रदेश से क्यों चुनाव लड़ रही हैं तो उन्होंने कहा कि यदि मुझे मौका दिया जाये तो मैं उत्तराखंड से भी चुनाव लड़ सकती हूं.

    
उमा ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के इस बयान की कड़ी आलोचना की कि यदि मायावती केन्द्र में सत्ता में आती है तो मुसलमानों को 15 प्रतिशत का आरक्षण दिया जायेगा.
    
उन्होंने कहा कि मैं मायावती, मुलायम सिंह यादव और राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं कि क्या वे दलितों तथा पिछडों को मिले आरक्षण और अधिकार का हनन करेंगे.





 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment