उत्तर प्रदेश विस चुनाव:दूसरे चरण के लिये अधिसूचना जारी

Last Updated 16 Jan 2012 02:14:32 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गयी.


आधिकारिक सूत्रों ने लखनऊ में बताया कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिये सात चरणों में होने वाले चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके साथ ही इस दौर के चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिये नामांकन 23 जनवरी तक दाखिल किये जा सकेंगे जिनकी जांच 24 जनवरी को होगी. नाम वापसी की आखिरी तारीख 27 जनवरी होगी. मतदान 11 फरवरी को होगा और मतों की गिनती छह मार्च को की जायेगी.

सूत्रों के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव में प्रदेश के संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया तथा गाजीपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों के लिये 12995 मतदान केन्द्रों के 20020 मतदान स्थलों पर आगामी 11 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिये 22222 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें इस्तेमाल की जाएंगी.

उन्होंने बताया कि इस चरण के चुनाव में कुल एक करोड़ 92 लाख 94 हजार 568 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें एक करोड़ छह लाख 31 हजार 746 पुरुष, 86 लाख 61 हजार 648 महिला तथा 1174 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं.

इस चरण में राज्य विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर, राजस्व मंत्री फागू चौहान, सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्षों, विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के उपनेता अम्बिका चौधरी, 31 विधायकों तथा 24 पूर्व मंत्रियों के साथ-साथ कई बाहुबलियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment