11 जनवरी तक ढक दी जायें मूर्तियां:आयोग

Last Updated 09 Jan 2012 04:35:57 PM IST

निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री मायावती और उनकी बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी की प्रतिमाओं को आगामी 11 जनवरी तक हर हाल में ढक दिये जाने के आदेश दिए हैं.


आयोग ने 07 जनवरी को इन मूर्तियों को ढके जाने का आदेश दिया था,लेकिन कल तक इन मूर्तियों को ढका नहीं जा सका था.

लखनऊ के जिला प्रशासन का कहना था कि उसे अभी लिखित रूप में कोई आदेश नहीं मिला है.

आयोग ने जिला प्रशासन को 11 जनवरी तक मूर्तियों को हर हाल में ढक देने का आदेश दिया है.

सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन के इस मामले में टालमटोल के रवैये से आयोग नाखुश था.

इस बीच मूर्तियों को ढके जाने को लेकर राजनीति तेज हो गयी है.

सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी इसे दलित स्वाभिमान से जोड़कर इसका राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है जबकि विपक्ष ने आयोग के आदेश को सही ठहराया है.

गौरतलब है कि डा0 भीमराव अम्बेडकर समेत बहुजन समाज पार्टी के अन्य आदर्शों की याद में लखनऊ और नोएडा में बनाए गए स्मारकों व पार्कों में मुख्यमंत्री मायावती और हाथी की कई मूर्तियां सरकारी पैसे से बनाई हुई हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment