प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला

Last Updated 07 Jan 2012 02:22:11 PM IST

विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.


कानपुर पुलिस के डीआईजी राजेश राय ने बताया है कि काकादेव में एक संस्था के कार्यक्रम में विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया ने भड़काऊ भाषण दिये जिसके बाद शुक्रवार शाम काकादेव पुलिस स्टेशन में भडकाऊ भाषण देकर आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर तोगड़िया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. डीआईजी ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

तोगड़िया ने काकादेव इलाके में एक कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की ओर से ओबीसी कोटे में से मुस्लिमों और ईसाइयों को साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की कड़े शब्दों में आलोचना की थी.

उन्होंने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने मुस्लिम वोट बैंक के कारण घुटने टेक दिये हैं और 27 फीसदी आरक्षण में से साढ़े चार फीसदी आरक्षण मुसलमानों को देकर गरीब हिन्दुओं के हितों की अनदेखी की है और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया है.

उन्होंने कहा था कि विहिप मांग करती है कि केन्द्र सरकार ओबीसी आरक्षण में मुसलमानों और इसाइयों को दिए गए आरक्षण को तत्काल वापस ले. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा नहीं करने पर परिषद देश में जनआंदोलन शुरू करेगी और अदालत का दरवाजा खटखटाएगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment