राजनीतिक पार्टियों को बड़ा झटका, अब कैश में नहीं ले सकेंगे 2000 से ज्यादा चंदा

Last Updated 01 Feb 2017 03:19:39 PM IST

राजनीतिक वित्त पोषण में पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि किसी राजनीतिक दल को कोई व्यक्ति अधिकतम 2000 रुपये तक नकदी चंदा दे सकता है.


वित्त मंत्री अरुण जेटली

पहले यह सीमा 20,000 रुपये थी. साल 2017-18 का केंद्रीय बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां दानदाताओं से चेक और डिजिटल भुगतान के जरिए चंदा ले सकती हैं.

उन्होंने कहा कि एक अतिरिक्त कदम के रूप में सरकार ने चुनावी बांड जारी करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक कानून में संशोधन का प्रस्ताव किया है.

जेटली ने कहा कि दानदाता चेक के जरिए बांड खरीद सकते हैं और यह धनराशि किसी राजनीतिक पार्टी के पंजीकृत खाते में चले जाएंगे.

वित्तमंत्री ने कहा, "यह सुधार राजनीतिक वित्त पोषण में काफी पारदर्शिता लाएगा और अगली पीढ़ी के कालेधन पर रोक लगाएगा."

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment