बजट 2017: चमड़ा और फुटवियर क्षेत्र के लिए योजना लाएगी सरकार

Last Updated 01 Feb 2017 02:51:37 PM IST

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने श्रम आधारित क्षेत्रों चमड़ा और जूते-चप्पल यानी फुटवियर के लिए एक योजना लाने की घोषणा की.


फुटवियर क्षेत्र के लिए योजना लाएगी सरकार (फाइल फोटो)

यह योजना कपड़ा क्षेत्र की तर्ज पर होगी. इस योजना से वृद्धि और रोजगार सृजन को प्रोत्साहन मिलेगा.
    
वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कि यह योजना पिछले साल जून में कपड़ा क्षेत्र के लिए घोषित योजना की तर्ज पर होगी.
    
उन्होंने कहा, ‘‘कपड़ा क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए एक विशेष योजना पहले ही शुरू की जा चुकी है. चमड़ा और फुटवियर क्षेत्र के लिए भी ऐसी ही योजना लाई जाएगी.
    
जून, 2016 में सरकार ने कपड़ा और परिधान क्षेत्र के लिए 6,000 करोड़ रपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी थी, जिससे तीन साल में एक करोड़ रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा सके. इससे 11 अरब डालर का निवेश आकषिर्त किया जा सकेगा और करीब 30 अरब डालर का निर्यात हो सकेगा.
   
यह घोषणा इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने चमड़ा और फुटवियर क्षेत्र को प्रोत्साहनों की मांग की थी, क्योंकि मेक इन इंडिया पहल के तहत यह महत्वपूर्ण क्षेत्र है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment