कारें, सिगरेट और ब्रांडेड परिधान महंगे, फुटवियर, सौर लैंप सस्ते

Last Updated 29 Feb 2016 05:20:12 PM IST

बजट 2016-17 में कर ढांचे में कई तरह के बदलावों से कारें, सिगरेट, ब्रांडेड परिधान और विमान यात्रा महंगी हो जाएगी. वहीं फुटवियर, सौर लैंप और राउटर सस्ते होंगे.




कारें, सिगरेट और ब्रांडेड परिधान महंगे

कृषि कल्याण के लिए अतिरिक्त शुल्क तथा सभी तरह की सेवाओं पर बुनियादी ढांचा उपकर से होटल आदि में खाना तथा बिलों का भुगतान महंगा हो जाएगा.

अपने पूर्ववर्तियों की राह पर चलते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तंबाकू उत्पादों पर उत्पाद शुल्क की दर को बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है.

बजट से महंगे होने वाले उत्पाद हैं: कारें, सिगरेट, सिगार, तंबाकू, पेपर में लिपटी बीड़ी तथा गुटखा, सभी प्रकार की सेवाएं मसलन बिलों का भुगतान, होटल में खाना और हवाई यात्रा. रेडिमेड गारमेंट अैर 1,000 रुपये से अधिक के ब्रांडेड परिधान.

सोना और चांदी: चांदी के जड़ाऊ गहनों को छोड़कर: के आभूषण, मिनरल वॉटर सहित पानी, चीनी या मीठी सामग्री वाला एरेटेड वॉटर, दो लाख रपये से अधिक की नकद वस्तुएं और सेवाएं, एल्युमीनियम फायल.

        ..विमान यात्रा
    ..प्लास्टिक बैग और सैक्स
    ..रोपवे, केबल कार राइड
    ..आयातित नकली :इमिटेशन: आभूषण, औद्योगिक सौर वॉटर हीटर, कानूनी सेवाएं.
    ..लॉटरी टिकट
    ..बसों आदि को किराये पर लेना, पैकर्स और मूवर्स की सेवाएं
    ..ई रीडिंग उपकरण
    ..वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल के उपकरण, आयातित गोल्फ कार
    .सोने की छड़
  बजट से ये उत्पाद सस्ते होंगे :
  .फुटवियर
  .सौर लैंप
  .राउटर, ब्रॉडबैंड मॉडम और सेटटॉप बाक्स, डिजिटल वीडियो रिकार्डर और सीसीटीवी कैमरा.
  ..हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन,
  ..स्टरलाइज्ड डायलाइजर
  ..60 वर्ग मीटर से कारपेट क्षेत्र से कम के कम कीमत के मकान, प्रदर्शन के लिए लोक कलाकारों की सेवाएं, रेफ्रि जरेटेड कंटेनर
  ..पेंशन योजनाएं
  ..माइक्रोवेव अवन
  ..सैनिटरी पैड
  ..ब्रेल पेपर



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment