Rajasthan Elections 2023 : BJP ने जारी की 83 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, झालरापाटन से 5वीं बार चुनाव लड़ेंगी वसुंधरा राजे

Last Updated 21 Oct 2023 03:48:22 PM IST

बीजेपी ने शनिवार को आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कुल 83 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी जबकि अंबर से सतीश पूनिया और तारानगर से राजेंद्र राठौड़ को टिकट दिया गया है।


वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)

आपको बता दें कि भाजपा की वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया प्रदेश की झालरापाटन विधान सभा से वर्ष 2003, 2008, 2013 और 2018 में लगातार चार बार चुनाव जीत चुकी हैं।

भाजपा ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाली ज्योति मिर्धा को नागौर विधान सभा सीट से एवं इसी सप्ताह 17 अक्टूबर को भाजपा में शामिल होने वाले महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से उम्मीदवार घोषित किया है।

अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो भाजपा ने शनिवार को जारी अपनी दूसरी लिस्ट में सिद्धि कुमारी को बीकानेर पूर्व, राजेंद्र राठौड़ को तारानगर, संतोष अहलावत को सुरजगढ़, सतीश पुनिया को अम्बेर, कालीचरण सराफ को मालवीय नगर, हेम सिंह भड़ाना को थानागाजी, नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़, दीप्ति महेश्वरी को राजसमंद और गोविंद रानीपुरिया को मनोहर थाना से उम्मीदवार घोषित किया है।

इससे पहले, भाजपा ने राजस्थान के लिए अपनी पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की थी, जिसमें पार्टी ने 41 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। दूसरी लिस्ट के 83 उम्मीदवारों को मिलाकर पार्टी अब तक राजस्थान के कुल 124 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।
 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment